23 नगरों का जीआईएस बेस्ड आधारित मास्टर प्लान अनुमोदित

23 नगरों का जीआईएस बेस्ड आधारित मास्टर प्लान अनुमोदित
WhatsApp Channel Join Now
23 नगरों का जीआईएस बेस्ड आधारित मास्टर प्लान अनुमोदित


देहरादून, 07 मार्च (हि.स.)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में गुरुवार को स्टेट हाई पावार स्टेरिंग कमेटी की अध्यक्षता की। इसमें उन्होंने अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों के लिए जीआईएस आधारित मास्टर प्लान स्वीकृत दिया है।

इससे पहले अनुमोदित द्वितीय श्रेणी के 10 निकायों के अतिरिक्त तृतीय श्रेणी के 13 अतिरिक्त निकायों अल्मोड़ा, बागेश्वर, गोपेश्वर, टनकपुर, विकासनगर, लक्सर, गदरपुर और उत्तरकाशी में जीओ जीआईएस आधारित मास्टर प्लान कार्य योजना को इस बैठक में अनुमोदित किया। यह योजना पूरी तरह केंद्र सहायतित है।

इस बैठक में सचिव डा. अहमद इकाबल सहित शहरी विकास, लोक निर्माण, पेयजल, नियोजन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story