नवरात्र नहीं वर्ष भर कन्या पूज्य रहे : बीके गीता

WhatsApp Channel Join Now
नवरात्र नहीं वर्ष भर कन्या पूज्य रहे : बीके गीता


हरिद्वार, 6 अक्टूबर(हि. स.)। नवरात्र के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज के रुड़की सेवा केंद्र पर आयोजित एक कार्यक्रम में सब जोन प्रभारी राजयोगिनी बीके मंजू दीदी ने कहा कि नव दुर्गा यानि सभी नाै देवियां, जिनकी पूजा नवरात्र में हो रही है, किसी न किसी गुण या फिर शक्ति के कारण जानी जाती हैं।

उन्हाेंने कहा कि हम सब भी देवी स्वरूपा नारी को शक्ति का प्रतीक मानते हैं और इसी कारण नवरात्र में कन्याओं के पूजन का चलन है। वास्तव में हम सब देवी स्वरूपा हो सकते हैं बशर्ते हमारे अंदर भी उन नौ देवियों के सद्गुण समाहित हो। उन्होंने सभी को नारी शक्ति का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।

योगी ब्रह्माकुमार सुशील भाई के संचालन में रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता दीदी ने भी कन्याओं को देवियों का चैतन्य प्रतीक बताया और समाज से कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध रोकने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि केवल नवरात्र में कन्याओं को सम्मान मिले और बाकी वर्षभर वे उपेक्षित रहे, ऐसा नही होना चाहिए, बल्कि कन्या सदैव ही पूज्य रहे ,यह संकल्प करना होगा।

कार्यक्रम में नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने देवी गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story