गौला पुल से युवती ने लगाई छलांग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
हल्द्वानी, 06 जनवरी (हि.स.)। शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आज दोपहर के समय एक 20 वर्षीय युवती ने गौला पुल से छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बनभूलपुरा कोतवाली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और युवती को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए नैनीताल रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बनभूलपुरा कोतवाल दिनेश फर्त्याल ने बताया कि युवती गोलापार क्षेत्र की निवासी है और उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है।गौला पुल से कूदने के बाद युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, चिकित्सकों द्वारा युवती का उपचार किया जा रहा है और उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस के अनुसार युवती द्वारा यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
युवती से पूछताछ के साथ-साथ परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और अस्पताल में युवती की निगरानी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

