सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र रहे गिरीश ने सीए परीक्षा की उत्तीर्ण

WhatsApp Channel Join Now
सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र रहे गिरीश ने सीए परीक्षा की उत्तीर्ण


हरिद्वार,11 जुलाई (हि.स.)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर रुड़की के पूर्व छात्र गिरीश गांधी ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और अपने नगर का नाम रोशन किया है। गिरीश गांधी ने विद्यालय में सन 2012 में प्रवेश लिया और सन 2016 में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रबन्ध समिति ने गिरीश को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। गिरीश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं विद्यालय के शिक्षकों को दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि विद्यालय एवं घर का वातावरण, संस्कार एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका आदर्श छात्रों के निर्माण में अपना योगदान निभाते है। यही प्रतिभाशाली होनहार युवा राष्ट्र एवं समाज निर्माण में अपने दायित्व का निर्वाह कर राष्ट्र को शक्तिशाली बनाते है।

इस अवसर पर मोहन सिंह मटियानी (उपप्रधानाचार्य) एवं जसवीर सिंह पुण्डीर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story