जीआईसी पूजार गांव को मिली लैपटाप युक्त मोबाइल वैन
-सीएलएपी का जीआईसी पूजार गांव में हुआ उद्घाटन
नई टिहरी, 04 नवंबर (हि.स.)। निदेशक एनसीईआरटी प्रो दिनेश सकलानी के निर्देशन में सोसायटी फार आल राउंड डेवलपमेंट द्वारा अटल उत्कृष्ट शहीद नागेंद्र सकलानी जीआईसी पूजार गांव में कान्टिनिवस लर्निंग एक्सेस प्रोजेक्ट (सीएलएपी) का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के लिए एचपी कंपनी ने 130 लैपटाप से युक्त एक मोबाइल वैन उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम की शुरूआत निदेशक एनसीईआरटी निदेशक प्रो. सकलानी ने वैन फैसिलेटर एवं बच्चों से संवाद करते हुए इस प्रोजेक्ट की शुरूआत की। इस मौके पर अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए बच्चों को संबोधित किया। तिब्बत सीमा पर बसे अपने गांव व स्कूल के बारे में बताया कि किन स्थितियों में उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी।
एचपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर भटनागर ने कार्यक्रम के उद्देश्य उसके तहत संचालित वैन एवं एचपी लैपटाप की विशिष्ठियों के बारे में विस्तार से वार्ता की। लैपटाप के हार्डवेयर में उपलब्ध विषयवस्तु, शिक्षण अधिगम तकनीकी पर छात्रों को अहम जानकारियां दी। कार्यक्रम के समापन पर निदेशक प्रो सकलानी ने इस गांव में अपने बचपन, शिक्षा एवं इस मुकाम तक पहुंचने की प्रेरक जानकारी छात्रों को दी। एसएआरडी कार्यक्रम के तहत एचपी कम्प्यूटर निर्माता कंपनी ने एसएआरडी के माध्यम से एक मोबाइल वैन उपलब्ध कराई, जिसमें 130 लैपटाप मौजूद हैं।
इस मोबाइल वैन का स्कूली छात्रों ने स्वागत किया। इससे प्रथम चरण में सकलाना क्षेत्र के माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयों में जाकर बच्चों एवं शिक्षकों को सीखने एवं शिक्षण की आधुनिक प्रविधियों से अवगत कराने का काम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सीईओ टिहरी एसपी सेमवाल ने किया।
इस मौके पर प्राचार्य डायट आरपी डंडरियाल, संयुक्त निदेशक सीआईईटी अमरेंद्र बेहरा और प्रधानाचार्य अनिल विष्ट मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।