सिविल डिफेन्स के नये चीफ वार्डन बने डा. कमल घनशाला

सिविल डिफेन्स के नये चीफ वार्डन बने डा. कमल घनशाला
WhatsApp Channel Join Now
सिविल डिफेन्स के नये चीफ वार्डन बने डा. कमल घनशाला


देहरादून, 06 मार्च (हि.स.)। शिक्षाविद् डा. कमल घनशाला को सिविल डिफेन्स का चीफ वार्डन बनाया गया है। सिविल डिफेन्स के निदेशक केवल खुराना ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं।

नागरीक सुरक्षा के देहरादून के उप नियंत्रक श्यामेन्द्र कुमार साहू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सोनिका के अनुमोदन पर सिविल डिफेन्स के निदेशक ने यह नियुक्ति की है। राज्य में दैवी आपदाओं के समय सबसे पहले राहत पहंुचाने और कोविड काल में हजारों लोगों को खाद्य सामग्री पहंुचा कर किसी को भूखा न रहने देने की व्यवस्थाओं से एक अलग पहचान बनाने वाले डा. कमल घनशाला ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।

कम्प्युटर साईंस में पीएचडी कर चुके डा. कमल घनशाला 30 वर्षों से इस विषय के शिक्षक के रूप में सेवारत हैं। वह आज भी नियमित रूप से कक्षाओं में पढ़ाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story