निर्वाचन अधिकारी बोलीं- समय रहते मतदाता सूची में जुड़वा लें नाम, जरूर करें मतदान
देहरादून, 04 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों व व्यवस्थाओं के संबंध में मीडिया से जानकारी साझा की। निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर ई-रोल अपडेशन कार्यों तक जनपद में 1549344 सामान्य मतदाता हैं, जिनमें पुरुष 805291, महिला 743977, थर्ड जेंडर 76 हैं। दिव्यांग मतदाता 11480 एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 29417 मतदाता हैं। देहरादून की 10 विधानसभाओं में 9825 सर्विस मतदाता हैं। टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जनपद उत्तरकाशी की तीन विधानसभा पुरोला (अ.जा.), यमुनोत्री, गंगोत्री, जनपद टिहरी से घनसाली (अ.जा.), प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी, जनपद देहरादून की चकराता (अ.ज.जा.), विकासनगर, सहसपुर, रायपुर, राजपुर रोड (अ.जा.), देहरादून कैंट, मसूरी विधानसभा सम्मिलित है। टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 14 विधानसभाओं में कुल 1572283 सामान्य मतदाता हैं। इनमें पुरुष 813020, महिला 759211, थर्ड जेंडर 62 हैं। दिव्यांग मतदाता 16326, 80 वर्ष से अधिक आयु के 31724 मतदाता हैं। मतदान स्थल 2462 व मतदान केंद्र 1956 हैं।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आइडल बूथ भी बनाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरंतर स्वीप के तहत गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।