आपदाग्रस्त गांव का वैज्ञानिकों ने किया भूगर्भीय सर्वेक्षण

आपदाग्रस्त गांव का वैज्ञानिकों ने किया भूगर्भीय सर्वेक्षण
WhatsApp Channel Join Now
आपदाग्रस्त गांव का वैज्ञानिकों ने किया भूगर्भीय सर्वेक्षण


चम्पावत, 06 मई (हि.स.)। आपदा की चपेट में आए बाराकोट के बैड़ाबैडवाल में भूवैज्ञानिकों और राजस्व विभाग ने भूगर्भीय सर्वेक्षण किया। इस दौरान भूवैज्ञानिकों ने सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की।

सहायक भूवैज्ञानिक डॉ. हरीश बिष्ट के साथ कानूनगो छत्र सिंह बोहरा, पटवारी दीपक बोहरा और राजीव माहरा ने बैड़ाबैडवाल के चमनपुर और भनखोला तोक का निरीक्षण कर भूगर्भीय सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की। ग्राम प्रधान मीनाक्षी जोशी और नवीन जोशी ने बताया कि वर्ष 2007 और वर्ष 2013 में बैड़ाबैडवाल के चमनपुर और भनखोला तोक में आपदा आयी थी। जिससे गांव के कई भवन खतरे की जद में आ गए हैं। खतरे को देखते हुए कई लोगों ने गांव से पलायन कर दूसरी जगह शरण ली है।

ग्राम प्रधान ने बताया कि लंबे समय से शासन से आपदा से प्रभावित लोग विस्थापन की मांग कर करे हैं। उन्होंने बताया कि चमनपुर में 30 और भनखोला में 50 परिवार खौफ के साए में रहने को मजबूर हैं। सहायक भूवैज्ञानिक डॉ. बिष्ट ने बताया कि बैड़ाबैडवाल में चमनपुर और भनखोला में भूगर्भीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिसे डीएम को सोंपी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story