संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने मानव शृंखला बनाकर दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश
ऋषिकेश, 05 जून (हि.स.)। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (एसएनसीएफ) ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को त्रिवेणी घाट परिसर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मानव शृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्य संचालक एस.के. जुनेजा के निर्देशन में बुधवार को सेवादल, एसएनसीएफ व साध संगत के वॉलिंटियर्स ने घाट परिसर व उसके चारों ओर आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़ा इकट्ठा किया। जिसको नगर निगम के वाहनों ने उचित स्थान पर पहुंचाया।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स ने त्रिवेणी घाट रोड पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर प्लास्टिक बैग के स्थान पर कपड़े के थैले इस्तेमाल करने एवं नो प्लास्टिक यूज, स्वच्छता और पौधरोपण का संदेश दिया। उसके पश्चात पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने एवं प्लास्टिक बैग्स, प्लास्टिक बोतल को इस्तेमाल नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई।
सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने अति आवश्यक हैं। घरों का गीला और सुखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र करना जरूरी है ताकि गीले कूड़े से खाद एवं सूखे कूड़े को रिसाइकल किया जा सके। नदियों को गंदा ना करें।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।