प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण रमणीक स्थल पर गंदगी, श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश

प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण रमणीक स्थल पर गंदगी, श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश
WhatsApp Channel Join Now
प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण रमणीक स्थल पर गंदगी, श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश


- चलाया सफाई अभियान, बोले- पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए स्वच्छता जरूरी

देहरादून, 11 मई (हि.स.)। बलभद्र खलंगा विकास समिति की ओर से शनिवार को खलंगा युद्ध कीर्ति स्मारक परिसर एवं चंद्रयानी मंदिर नालापानी में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सफाई अभियान चलाया गया। इसमें नेचर बर्डीज, सिटिजन फार ग्रीन दून, संयुक्त नागरिक सुरक्षा संघ, उत्तराखंड एकता मंच, रोड स्पिन वारियर्स एवं पहाड़ी पैडलर्स, युवा, मातृशक्ति और विभिन्न संस्थाओं ने श्रमदान किया।

समिति अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा ने कहा कि मनोरम एवं ऐतिहासिक स्थल को साफ-सुथरा रखने के लिए सदैव स्वच्छता अभियान चलाया जाता है और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है, लेकिन प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण रमणीक स्थल पर पर्यटक आते हैं, पिकनिक मनाते हैं और खाने-पीने के खाली रैपर, बोतलें व कूडा़-करकट छोड़ जाते हैं। पर्यावरण को गंदगी से भर देते हैं।

शनिवार को भी लगभाग 10 बड़े बैग भरकर कूड़ा और सैकड़ों प्लास्टिक व कांच की बोतलें इकठ्ठा कर सफाई की गई। स्वच्छता का संदेश देने के साथ साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। सचिव प्रभा शाह ने बताया कि 12 मई को यहां समिति के 50वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में गंदगी देख सफाई अभियान चलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story