नैनीताल के गौरव ने राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीते 2 स्वर्ण
नैनीताल, 04 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी गौरव नयाल ने युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल देहरादून के खेल महाकुंभ के तहत आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है।
गौरव ने एक स्वर्ण एसएल-3 श्रेणी के एकल मुकाबले में व्यक्तिगत तौर पर और नवनीत पेनोली के साथ प्रतियोगिता के युगल वर्ग में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के महासचिव अनिल गाडिया ने गौरव को इस उपलब्धि के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी 13 जिलों के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
नयाल का कहना है की अगर उन्हें आर्थिक सहायता मिलती है तो वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर देश का नाम रोशन करेंगे। वर्तमान में नयाल नगर के डीएसए बैडमिंटन हॉल में बच्चों को बैडमिंटन का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनके निर्देशन में कई स्थानीय बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।