गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने निकाली रैली, आंदाेलन की चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now
गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने निकाली रैली, आंदाेलन की चेतावनी


गुप्तकाशी, 20 अगस्त (हि.स.)। गुप्तकाशी क्षेत्र की गंदगी को खाकरा गदेरे में डालने से भैंसरी के ग्रामीणों में आक्रोश है। मंगलवार काे भैसारी के ग्रामीणों ने गांव से होते हुए गुप्तकाशी बाजार में रैली निकाली और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।

सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र सिंह ने कहा कि गत कई वर्षों से व्यापार मंडल गुप्तकाशी, सफाई कर्मियों तथा स्थानीय लोगों ने बेखौफ गुप्तकाशी त्रिवेणी मोड़ के निकट खाखरा गदेरे में गंदगी फेंक रहे हैं। इस कारण पॉलीथिन तथा प्लास्टिक गदेरे के मुहाने पर लगकर इसके वेग को अन्यत्र स्थानांतरित कर रहे हैं। इससे बरसाती सीजन में कई नाली-खेत बर्बाद हो चुके हैं। गांव भी भूस्खलन की जद में आ गया है। उन्होंने कहा कि जब व्यापार मंडल गुप्तकाशी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जिला पंचायत इस गंदगी का निस्तारण करता है, लेकिन जिला पंचायत के अधिकृत अधिकारी कहते हैं कि फिलहाल डंपिंग जोन होने से दिक्कत आ रही है। इसका निराकरण प्रशासन स्तर पर ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र गुप्तकाशी क्षेत्र में कूड़े-कचरे के निस्तारण के लिए उचित डंपिंग जोन की स्थापना नहीं की गई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story