गढ़वाली फिल्म अपणू गौं अपणु घौर फिल्म का पोस्टर किया जारी

गढ़वाली फिल्म अपणू गौं अपणु घौर फिल्म का पोस्टर किया जारी
WhatsApp Channel Join Now


गढ़वाली फिल्म अपणू गौं अपणु घौर फिल्म का पोस्टर किया जारी




हरिद्वार, 23 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार में मंगलवार को गढ़वाली फिल्म अपणू गौं अपणु घौर फिल्म का पोस्टर जारी किया गया। पहली बार बॉलीवुड के किरण कुमार, शाहबाज खान सहित कई कलाकारों ने गढ़वाली फिल्म में काम किया है।

पोस्टर जारी करने के दौरान फिल्म निर्माता राज चावला ने पलायन के ज्वलंत मुद्दे पर बनी फिल्म का श्रेय धामी सरकार की नीति को देते हुए बताया कि पहली बार गढ़वाली फिल्म में बॉलीवुड कलाकारों ने काम किया है। पलायन को लेकर बनी यह फिल्म फरवरी में थियेटर में देखने को मिलेगी। उन्होंने उत्तराखंड की फिल्म नीति की सराहना करते हुए कहा कि इस फिल्म के जल्द निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका सरकार की फिल्म नीति की रही। इसके चलते वे इस फिल्म को एक साल से पहले बनाने में कामयाब हुए।

राज चावला ने बताया कि फिल्म की कोरियाग्राफी मशहूर कोरियाग्राफर पप्पू खान और डायरेक्शन यतेंद्र रावत ने किया। फिल्म में नायक की भूमिका कुणाल राजपूत और नायिका की भूमिका डोली चावला ने अदा की हे। फिल्म के सभी संवाद गढ़वाली भाषा में है।

अजय शर्मा ने बताया कि सभी शूटिंग गढ़वाल में फिल्मायी गयी है। फिल्म युवाओं को उत्तराखंड में ही रहकर राज्य के विकास में योगदान करने का संदेश देती है। इस फिल्म के माध्यम से उत्तराखण्ड के नैसर्गिक सौंदर्य को लोगों को देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि देहरादून के बाद हरिद्वार में फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। इस दौरान रवि वर्मा, संदीप रोहेला, अमरदीप सिंह आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story