गढ़वाल मंडलायुक्त ने स्टेकहोल्डर्स के साथ की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
गढ़वाल मंडलायुक्त ने स्टेकहोल्डर्स के साथ की बैठक


ऋषिकेश, 03 अगस्त (हि.स.)। चारधाम यात्रा के संबंध में गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक कर अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनने के उपरांत जल्द ही उनका समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। शनिवार को आयुक्त पांडे ने ट्रांसिट कैंप ऋषिकेश में स्टेकहोल्डर के साथ बैठक की। बैठक में चारधाम हक हकूक धारी समिति के महासचिव ‌कृष्णकांत कोठियाल ने बद्रीनाथ में केंद्र व‌ राज्य सरकार द्वारा मास्टर प्लान के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर अपनी आपत्ति जताई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बद्रीनाथ में पीढ़ी दर पीढ़ी रहने वाले जिन लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं उनको ना तो मुआवजा दिया गया है ओर न ही उनके विस्थापन की कार्रवाई की गई है। समस्याओं को लेकर चार धाम हक्क हकूक धारी समिति द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी को ज्ञापन देकर उनकी समस्याओं का समाधान किए जाने की गुहार भी लगाई गई है, परंतु अभी तक उनकी मांगों पर गौर तक नहीं किया गया है। इससे तमाम प्रभावित लोगों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति की ओर‌ नवीन चंद रमोला ने दिए गए ज्ञापन में यात्रा के दौरान किए जाने वाले यात्रियों के पंजीकरण को सरलीकरण किए जाने के साथ हरिद्वार से संचालित हो रही यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने व शासन की ओर से यात्रा के दौरान प्रबंधन में सुधार किए जाने की मांग की है। बैठक में अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल, नगर निगम के मुख्य आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, श्री यमुनोत्री मंदिर समिति बड़कोट अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, रजनीकांत सेमवाल, शैलेंद्र सिंह अशोक सेमवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story