हरिद्वार में गुजरात के गरबे की धूम

WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार में गुजरात के गरबे की धूम


हरिद्वार, 07 अक्टूबर (हि.स.)। इन दिनों गुजरात से करीब 1200 किमी दूर धर्मनगरी हरिद्वार में भी गुजरात के गरबे की धूम देखने को मिल रही है। इस आयोजन के लिए हरिद्वार गुज्जु परिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पत्र लिखकर प्रोत्साहित किया है।

हरिद्वार में बसा गुजराती समाज पांच स्थानों पर गरबा का आयोजन कर रहा है, जिसमे मुख्य आयोजन श्याम सुंदर भवन में संपन्न हो रहा है। इसके अलावा शिवालिक नगर में शिव मंदिर,गुजराती धर्मशाला हरिद्वार,कच्छी आश्रम और हरिपुर स्थित उमिया धाम में आयोजन हो रहे हैं।

हरिद्वार में बसे गुजराती परिवार गुज्जु परिवार पिछले 19 वर्षों से प्रतिवर्ष नवरात्रि के दौरान विशेष गरबा व डांडिया का आयोजन करते हैं। इसमें धर्मनगरी हरिद्वार में गुजराती संस्कृति के अनुरूप नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

इस आयोजन के लिए हरिद्वार गुज्जु परिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पत्र लिखकर प्रोत्हासित किया है।

गुजराती समाज के राजेश पाठक,लक्ष्मण भाई,पवन भाई,लहर भाई,प्रितेश भाई,मोंटूभाई,जेराम भाई, मेहुल भाई,राजा भाई,दीपक भाई ठक्कर,बृजेश पटेल,परेश भाई,राजू भाई,अजय गढ़वी,दामोदर महाराज,जय सोनी सहित बड़ी संख्या में गुजराती समुदाय से जुड़े बहने और बच्चे भाग ले रहे हैं।

इस गरबा महोत्सव में देहरादून,ऋषिकेश,लक्सर,रोशनाबाद सहित आसपास के गुजरती श्रद्धालु प्रतिदिन भाग ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story