राज्य स्थापना दिवस पर श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्थापना दिवस पर श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान


हरिद्वार, 09 नवम्बर (हि.स.)। राज्य स्थापना दिवस पर श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने मालवीय द्वीप, घंटाघर, हर की पैड़ी महिला घाट व कांगड़ा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसअभियान में श्रीगंगा सभा के घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पंडित, अनुराग शर्मा, हिमांशु वशिष्ठ सहित कई पदाधिकारी व स्वयंसेवक शामिल हुए।

इस अवसर पर वीरेंद्र कौशिक एवं उज्जवल पंडित ने कहा कि गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। प्रतिवर्ष देश विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। ऐसे में गंगा व घाटों की स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। सभी को गंगा की स्वच्छता, निर्मलता व अविरलता बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story