कनखल श्मशान घाट पर लगी मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण

कनखल श्मशान घाट पर लगी मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण
WhatsApp Channel Join Now
कनखल श्मशान घाट पर लगी मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण


कनखल श्मशान घाट पर लगी मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण


हरिद्वार, 5 जून (हि.स.)। कनखल श्मशान घाट पर मोक्षदाहिनी मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण बुधवार को किया गया। समाजसेवी नीरज मित्तल सर्राफ ने अपने पिता समाज सेवी स्वर्गीय नरेश गुप्ता की याद में कनखल श्मशान घाट पर यह मूर्ति स्थापित की गई है। इसके साथ ही घाट के हाल के लिए डॉ मनोज सिंह, विशाल मेहता, संजय मलिक के सहयोग से लगवाए तीन एसी का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने किया तथा नीरज मित्तल अपने पूरे परिवार के साथ वहां उपस्थित रहे कार्यक्रम में श्मशान घाट समिति के अध्यक्ष पं जगदीश अत्री,रामकुमार मिश्रा महामंत्री,हरिओम अनेजा कोषाध्यक्ष, पूर्व विधायक संजय गुप्ता,पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पराग गुप्ता,वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र गोयल, जगदीश लाल पाहवा,बालेश भार्गव एडवोकेट,श्याम गोयल,रचित अग्रवाल,विजय गुप्ता,जतिन हांडा, अवनीश गोयल, अरविंद अग्रवाल,पिंकी खन्ना,लव गुप्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story