बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनाया गया गंगा दशहरा पर्व
बदरीनाथ धाम, 16 जून (हि.स.)। पतित पावनी मां गंगा के अवतरण दिवस पर श्री बदरीश पंडा पंचायत ने रविवार को गंगा दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अलकनंदा में डुबकी लगायी।
गंगा दशहरा के पर्व पर तीर्थपुरोहितों ने रविवार को तप्तकुंड के निकट स्थित गांधी घाट पर श्री विष्णुपदी गंगा-अलकनंदा की विधिवत पूजा अर्चना की तथा पूजा के बाद मां गंगा को खीर का भोग चढ़ाया। उन्होंने फल-फूल, वस्त्र भेंट किये। तत्पश्चात मां गंगा की आरती उतारी। इस अवसर पर जन कल्याण की कामना की गयी।इस अवसर पर केदारनाथ में 2013 में आयी आपदा के दिवंगतों को भी श्रद्धांजलि दी गयी। बदरीनाथ धाम में गंगा पूजन में हजारों देश-विदेश से आये तीर्थयात्री भी शामिल हुए। पूजा-अर्चना और आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।
श्री बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से श्री बदरीनाथ धाम में तपस्यारत ऋषि-मुनियों द्वारा गंगा जी का पूजन किया जाता रहा है। भगवती माई, बाबा नीब करौरी महाराज आदि भी बदरीनाथ धाम में रहे तथा गंगा आरती उनके सानिध्य में संपन्न होती रही।
कार्यक्रम में बदरीनाथ धाम के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट ने विचार व्यक्त किये। पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी तथा उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुलकर ने गंगा दशहरा की बधाई दी तथा सभी तीर्थयात्रियों, तीर्थपुरोहितों एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/सत्यवान /वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।