ऋषिकेश में गंगा ने चेतावनी रेखा को किया पार
ऋषिकेश, 01 अगस्त (हि.स.)। पहाड़ों पर लगातार भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। त्रिवेणी घाट पर गंगा का जलस्तर गुरुवार की सुबह आठ बजे चेतावनी रेखा को पारकर 339.70 मीटर हाे गया है। गंगा का चेतावनी लेवल 339.50 मीटर व खतरे का लेवल 340.50 मीटर है।
गंगा का जलस्तर बढ़ने पर पुलिस गंगा किनारे रहने वाले लोगों व घाटों पर नहाने वालों को अलर्ट कर रही है। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी ने जल पुलिस की टीम के साथ चंद्धेश्वर नगर, मायाकुंड एवं त्रिवेणी घाट पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जल स्तर के बढ़ने के संबंध में बताकर जागरूक किया जा रहा है। इसी के साथ जल पुलिस के जवानों व गोताखोरों को भी घाटों पर तैनात कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।