गंगा की स्वच्छता को लेकर स्वच्छता समिति सदस्य ने दिया धरना

WhatsApp Channel Join Now
गंगा की स्वच्छता को लेकर स्वच्छता समिति सदस्य ने दिया धरना


हरिद्वार, 12 जुलाई (हि.स.)। गंगा संरक्षण समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़ ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर गंगा की स्वच्छता के लिए धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन गंगा की स्वच्छता को लेकर कुछ नहीं कर पा रहा है।उन्होंने कहा कि बैठकों में तमाम मुद्दे उठाने के बावजूद कोई अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। उनका आरोप है कि सभी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ओवरफ्लो कर रहे हैं। इससे कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ हो रहा है। इसको लेकर न तो सरकार ही कोई ध्यान दे रही है न ही जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है। उन्होंने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद धरना पांच दिन के लिए स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आश्वासन के अनुरूप कार्रवाई नहीं की गई तो फिर से धरना आरंभ कर देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story