जिला गंगा समिति व बहउद्देश्य लोक सेवा संस्थान ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान
हरिद्वार,16 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली के निर्देश पर जिला गंगा संरक्षण समिति के तत्वावधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हरकी पैड़ी पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक व हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सभी श्रमदान एवं गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। जिला गंगा समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़ ने अभियान में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने का आवाहन किया एवं सभी को गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से करें और अन्य को जागरूक करते हुए भारत को कचरा मुक्त बनाने के अभियान में सभी को एकजुट होकर गंगा घाटों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा। तभी महात्मा गांधी का स्वप्न साकार हो सकेगा। सत्यदेव आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के दिशा निर्देशन में 16 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा।
नगर एवं ग्रामीण स्तर पर भी स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सदक्ष पराशर ने नही रुकेंगे, स्वच्छ करेंगे स्लोगन के साथ युवाओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार पाल अध्यक्ष बहुउदय लोक सेवा संस्थान, नमामि गंगे के गंगादूत प्रेरणा सैनी, हरीश कुमार, हर्षित पाल, शांतनु, हर्ष आदि ने किया।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।