कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दो नलकूपों के निर्माण का किया शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दो नलकूपों के निर्माण का किया शिलान्यास


देहरादून, 08 अगस्त(हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को देहरादून के कैनाल रोड स्थित बारीघाट सामुदायिक भवन में राजपुर जोन के बीमा विहार एवं कैनाल रोड में दो नलकूपों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। नलकूपों के निर्माण कार्य में 349.40 लाख रुपये की लागत आएगी।

इस अवसर पर गणेश जोशी ने जलसंस्थान के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इन नलकूपों के निर्माण से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के साकेत कालोनी, वासु एस्टेट, बाडीगार्ड, वारीघाट नई बस्ती, सुरभि इनक्लेव, बीमा विहार आदि क्षेत्र काे लाभ मिलेगा।

अपने संबाेधन में गणेश जोशी ने कहा कि जल जीवन का आधार है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस की आवश्यकताओं के अनुरूप मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर जाेर दिया। मंत्री ने बताया कि इन नलकूपों से लगभग दो हजार एलपीएम पानी प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्रवासियों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी तथा पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार जनता की सरकार जनता के द्वार नारे के साथ कार्य कर रही है। काबीना मंत्री ने जलसंस्थान के अधिकारियों को पर्ल्स पैराडाइस में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

वर्तमान में राजपुर जोन के अन्तर्गत कैनाल रोड पर आईटी पार्क पुल से बारीघाट तक रोड के दोनों ओर एवं बीमा विहार में जलापूर्ति कैनाल रोड आईटी पार्क पुलिया के निकट अवस्थित 650 कि.ली. क्षमता के टैंक से की जाती है। इस टैंक को शहंशाही आश्रम स्थित फिल्टर प्लांट से भरा जाता है। ग्रीष्मकाल में जलस्राेत पर पानी का प्रवाह कम हो जाता है जिससे टैंक पूर्ण क्षमता से नहीं भर पाता है और एक समय ही जलापूर्ति की जा सकती है।

इस अवसर पर जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पूनम नौटियाल, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, अरविंद डोभाल, निरंजन डोभाल, मोहित जयसवाल, अमित थापा, आशीष थापा, समीर डोभाल, जगदीश लखेड़ा, निवर्तमान पार्षद कमल थापा, संजय नौटियाल, योगेश कुमार, उत्तम रमोला, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय गुप्ता आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story