बदरीनाथ उपचुनाव: मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की
गोपेश्वर, 06 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के मंडल घाटी स्थित बैरागना में बदरीनाथ विधानसभा के उपचुनाव के दृष्टिगत भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी के समर्थन में एक सभा आयोजित की गयी। इस सभा में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग कर पूर्व सैनिकों, मातृशक्ति को संबोधित किया। उन्होंने ने पूर्व सैनिकों और मातृशक्ति से बदरीनाथ विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी के पक्ष में मतदान की अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिकों के उत्थान और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर उनको लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जहां किसान की चिंता करते है, वहीं सीमा पर खड़े जवान की भी चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सैनिकों और उनके परिवारजनों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने बैरागना गांव में भी विभिन्न समूह की महिलाओं को संबोधित किया और बदरीनाथ विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी के पक्ष में मतदान की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।