गणेश जोशी ने मंगलौर उपचुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की

गणेश जोशी ने मंगलौर उपचुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की
WhatsApp Channel Join Now
गणेश जोशी ने मंगलौर उपचुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की


हरिद्वार, 02 जुलाई (हि. स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज मंगलौर विधानसभा के बूड़पुर जट और निजामपुर ग्राम पंचायत में पहुंचे। उन्होंने मंगलौर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में भाजपा को जिताने की अपील की। गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में विश्व पटल पर भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में देश विश्व की तीसरी मजबूत अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश को वर्ष 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा निश्चित तौर पर मंगलौर की जनता मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना बड़े अंतर से विजय दिलाएगी। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी सहभागिता अधिक से अधिक सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।

इस अवसर जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह, कैप्टन दयाराम भट्ट साध्वी रिचा गर्ग, स्वामी निरंजन, रोमा सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story