रजत जयंती पर वात्सल्य वाटिका में हुए खेल और लगी प्रदर्शनी

रजत जयंती पर वात्सल्य वाटिका में हुए खेल और लगी प्रदर्शनी
WhatsApp Channel Join Now
रजत जयंती पर वात्सल्य वाटिका में हुए खेल और लगी प्रदर्शनी


रजत जयंती पर वात्सल्य वाटिका में हुए खेल और लगी प्रदर्शनी


हरिद्वार,10 दिसंबर (हि.स.)। अशोक सिंघल सेवा धाम से संचालित वात्सल्य वाटिका बहादराबाद के रजत जयंती वर्ष महोत्सव के आयोजन के क्रम में रविवार को फुटबॉल मैच सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वात्सल्य वाटिका के बच्चों ने हस्त निर्मित वस्तुओं और कलाकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ हस्त निर्मित प्रदर्शनी के सर्वोत्कृष्ट 10 मॉडल के प्रतिभागियों को कुवैत से पधारे एसपी सिंह ने पुरस्कृत किया। प्रबंध समिति की बैठक में रजत जयंती उद्घाटन समारोह की समीक्षा की गई और आगामी वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई।

इस अवसर पर वाटिका में चलने वाले विद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाचार्य अशोक आर्य और उनकी धर्मपत्नी का सभी ने स्वागत किया। आज हुए समारोह का संयोजन श्रीमती नीता नैयर ने किया। वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा ने सफल आयोजन के लिए समस्त स्टाफ व बच्चों को शुभकामनाएं दी। किर्बी कंपनी के महाप्रबंधक राजेश कुमार, लीलाराम गुप्ता, श्रीमती विमलेश गौड, प्रधानाचार्य रामवीर सिंह सहित क्षेत्र के अनेकों महानुभाव उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है की वात्सल्य वाटिका विश्व हिंदू परिषद का एक प्रकल्प है। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद में विश्व हिंदू परिषद के पुरोधा स्वर्गीय अशोक सिंघल की प्रेरणा से इसकी स्थापित की गई थी। वर्तमान में अशोक सिंघल सेवाधाम इसका संचालन करता है, जहां असहाय, दुर्बल व गरीब परिवारों के देश के अनेक स्थानों से आये 100 से अधिक बच्चों को भारतीय संस्कारों के साथ निःशुल्क आवासीय व शिक्षण सुविधा दी जाती है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story