स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करें : जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करें : जिलाधिकारी


हरिद्वार, 15 अगस्त (हि.स.)।जनपद में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैनद्वारा ध्वजारोहण किया गया।

जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परिकल्पनाओं को साकार करते हुए देश व समाज के विकास में अपनी सहभागिता निभानी होगी। यही वीरों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश हैं और आने वाले समय में देश की रक्षा, सुरक्षा तथा तरक्की का ज़िम्मा युवाओं के हाथों में रहेगा। उन्होंने युवाओं की किसी भी प्रकार के दुर्व्यसन से बचने तनेथा देश के विकास में अपना–अपना योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा बाल गृह पहुंचकर बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व फल वितरित किए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, एसएलओ लक्ष्मीराज चौहान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, डॉ.नरेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story