वनाग्नि से सैकड़ों फलदार पेड़ झूलसे

वनाग्नि से सैकड़ों फलदार पेड़ झूलसे
WhatsApp Channel Join Now
वनाग्नि से सैकड़ों फलदार पेड़ झूलसे


वनाग्नि से सैकड़ों फलदार पेड़ झूलसे


चंपावत, 06 मई (हि.स.)। विकास खंड लोहाघाट में दिगालीचौड़ के सिल्लेख तोक में सोमवार को वनाग्नि से तीन सौ फलदार पेड़ जलकर राख हो गए हैं। दमकल कर्मियों, पुलिस, वन विभाग और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मानाढुंगा के ग्राम प्रधान मुकेश रैंसवाल ने बताया कि सुबह अचानक दिगालीचौड़ में मानाढुंगा के सिल्लेख तोक के जंगलों में आग भड़क गई। आग हवा के रुख के साथ आवासीय भवनों के पास पहुंच गई। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी चंदन राम, रेंजर दीप जोशी के नेतृत्व में दमकल विभाग, वन विभाग और पंचेश्वर कोतवाली पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, जिससे आवासीय भवन जलने से बच गया।

ग्राम प्रधान मुकेश ने बताया कि आग से गांव के प्रगतिशील काश्तकार कृपाल सिंह के खेत में लगे नींबू, माल्टा, संतरा, तेजपात आदि के करीब तीन सौ से अधिक पेड़ जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि काश्तकार कृपाल सिंह हर साल कृषि के जरिये अपनी आजीविका चलाते हैं। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान ने प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग उठाई।

आग बुझाने में ग्राम प्रधान के साथ दीपक रावत, हरीश जोशी, दीपक रैंसवाल, शिवराज सिंह, महेश सिंह, मोहित जोशी आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story