बीएचईएल द्वारा नि:शुल्‍क स्वास्थ्य एवं पोषण वितरण शिविर का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
बीएचईएल द्वारा नि:शुल्‍क स्वास्थ्य एवं पोषण वितरण शिविर का आयोजन


हरिद्वार, 21 जून (हि.स.)। बीएचईएल हरिद्वार द्वारा कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत ग्राम गुज्जर बस्ती में नि:शुल्क स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं पोषण वितरण शिविर का आयोजन किया गया ।

बीएचईएल हरिद्वार के प्रमुख रंजन कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर का शुभारंभ, बीएचईएल की चिकित्सा सेवा प्रमुख डॉ. शारदा स्वरूप एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अगस्टिन खाखा ने किया ।

डॉ. शारदा स्वरूप ने कहा कि बीएचईएल का उद्देश्य रोगों के उपचार के साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना भी है । उन्होंने बताया कि यह स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं पोषण वितरण शिविर सामाजिक सरोकारों के प्रति बीएचईएल के समर्पण का प्रतीक है। अगस्टिन खाखा ने कहा कि सीएसआर संबंधी कार्यों की सच्ची सार्थकता तभी है, जब उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और यह शिविर उसी सोच का जीवंत उदाहरण है ।

बीएचईएल के सीएसआर एवं चिकित्सा विभाग तथा भारतीय चिकित्‍सा संघ, न्‍यू रानीपुर चैप्टर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में, सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया तथा विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में लभगभ 250 लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया तथा निशुल्क दवाईयां प्रदान की गयीं ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story