चौथा साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल कल से देहरादून में होगा शुरू
देहरादून, 26 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव का चौथा संस्करण कल 27 अक्टूबर से देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 25 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संयुक्त निदेशक यूकास्ट-दो डीपी उनियाल, प्रोफेसर प्रियदर्शन पात्रा प्रोवाइड चांसलर डीआईटी यूनिवर्सिटी, डॉ पीयूष गोयल वरिष्ठ वैज्ञानिक डिपार्टमेंट बायोटेक्नोलॉजी भारत सरकार , डॉक्टर ओपी नौटियाल,वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी यूसर्क, प्रोफेसर नवीन सिंघल ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) और डीआईटी विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त रूप से चौथे देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव का आयोजन 27 से 29 अक्टूबर तक देहरादून में डीआईटी विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। महोत्सव के दौरान एक विशाल प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, स्टार्टअप्स, नवाचार और प्रौद्योगिकी में कार्य कर रही कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा।
ये कार्यक्रम रहेंगे विशेष आकर्षण-
इस वर्ष देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव (डीआईएसटीएफ) में 25 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें ग्रीन एनर्जी, कृषि और प्रौद्योगिकी, ग्रामीण उद्यमिता और स्टार्टअप, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि विषयों पर कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा छात्रों के लिए विज्ञान क्विज, मैथ क्विज, साइंस पोस्टर प्रतियोगिता, मीट द साइंटिस्ट, एयरोमॉडलिंग वर्कशॉप, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डेवलेपमेंट वर्कशॉप, मैजिक ऑफ मैथ, मैजिक ऑफ ऑप्टिकल साइंस, वर्कशॉप ऑन रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, अनमैन एयरो व्हीकल (यूएवी), ग्लोबल वार्मिंग एवं क्लाइमेट चेंज, साइंस फैशन शो व आफ्टर स्कूल कन्वेंशन आदि कार्यक्रम भी होंगे।
इसमें उत्तराखंड से 30,000 से अधिक लोग उपस्थित होंगे और हिमालयी राज्यों से 100,000 से अधिक प्रतिभागियों के वस्तुतः भाग लेने की संभावना है।
गौरतलब है कि देहरादून साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल का आयोजन प्रतिवर्ष यूकास्ट की फ्लैगशिप में आयोजित किया जाता है। जिसमें प्रमुख रूप से ओएनजीसी, भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सीएसआईआर, के अलावा यूसर्क, और राज्य सरकार के अधीन शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े सभी विभाग की संयुक्त रूप से सहभागिता रहती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।