जम्मू कश्मीर में पांच जवानों का बलिदान उत्तराखंड के लिए अतुलनीय क्षतिः यशपाल आर्य
नेता प्रतिपक्ष यशपाल बोले- 48 घंटे में सेना पर चार आतंकी हमला चितंनीय
देहरादून, 09 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जम्मू कश्मीर के कठुवा में सैन्यभूमि के पांच जवानों के बलिदान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कठुवा में सेना के काफिले पर आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों का बलिदान राज्य के लिए अतुलनीय क्षति है। इसकी भरपाई किया जाना संभव नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष ने पिछले 48 घंटों में सेना के जवानों पर चार आतंकी हमलों का होना एक चितंनीय स्थिति बताई है। उन्होंने ईश्वर से बलिदानियों के परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति देने की कामना की है।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।