उधम सिंह नगर और नैनीताल में बनेगा फोरलेन, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

उधम सिंह नगर और नैनीताल में बनेगा फोरलेन, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
WhatsApp Channel Join Now
उधम सिंह नगर और नैनीताल में बनेगा फोरलेन, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से बढ़ेगी कनेक्टिविटी


देहरादून, 12 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 121 (नया 309) के काशीपुर से रामनगर खंड के उन्नयन के लिए 494.45 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री की स्वीकृति मिलने से उत्तराखंड में उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 121 (नया 309) के काशीपुर से रामनगर खंड की मरम्मत कर उसे फोरलेन बनाया जाएगा। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि काशीपुर-रामनगर खंड जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से कनेक्टिविटी में सुधार करेगा, जो मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) और रामपुर (उत्तर प्रदेश) से दिल्ली-लखनऊ तक यातायात के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। परियोजना से आसपास के क्षेत्रों की आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा। परियोजना कॉरिडोर उत्तराखंड के सबसे व्यस्त पर्यटन मार्गों में से एक है। इससे सड़क पर सुरक्षा बढ़ेगी और यात्रा का समय कम होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story