स्कूल से घर लौटते गायब 4 बच्चे सकुशल बरामद

WhatsApp Channel Join Now
स्कूल से घर लौटते गायब 4 बच्चे सकुशल बरामद


नैनीताल, 6 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल के वीरभट्टी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पढ़ने वाले चार नाबालिग बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचे तो परिजन घबरा गए। सूचना पर नैनीताल पुलिस सक्रिय हुई और 12 घंटे की अथक तलाश के बाद सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। इससे परिजनों ने राहत की सांस ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने तत्काल टीम गठित कर बच्चों की तलाश के निर्देश दिए थे। इस पर पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में तल्लीताल पुलिस व ज्योलीकोट चौकी की टीम ने परिजनों के साथ मिलकर लगातार खोजबीन की। लगातार प्रयास के बाद देर रात चारों बच्चे गेठिया पड़ाव क्षेत्र से मिल गए। पुलिस टीम ने उन्हें सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और नैनीताल पुलिस तथा एसएसपी का आभार जताया।

पुलिस की टीम में उप निरीक्षक बबीता व सतीश उपाध्याय, वरिष्ठ आरक्षी हिम्मत लाल तथा दीपक जोशी व वीरेंद्र कोटाल शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story