हरिद्वार में बिछड़े चार बच्चों को किया मामा के सुपुर्द
-आपरेशन स्माइल टीम का बच्चों को मिलाने के लिए जताया आभार
-नेक काम कर टीम ने चंदा एकत्र कर आना-जाने का खर्चा भी दिया
नई टिहरी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। टिहरी पुलिस की आपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार में मां से बिछड़े वेस्ट बंगाल के चार बच्चों को उनके मामा के सुपुर्द कर नेक कार्य किया है। इसके लिए परिजनों से टिहरी पुलिस के काम की सराहना कर आभार जताया। परिवार की माली हालात को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने बच्चों के मामा के आने-जाने सहित बच्चों की वापसी का खर्च आपस में चंदा कर एकत्र कर जुटाकर इंसानियत की मिसाल भी कायम की है।
टिहरी पुलिस की आपरेशन स्माइल टीम को चार बिछड़े बच्चों का मां से मिलाने में बड़ी सफलता मिली। पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार हरिद्वार में मां से बिछड़े चार भाई बहनों को ऑपरेशन स्माइल टीम में शामिल हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा ने बताया गया कि बीती 20 सितंबर को टीम देहरादून में केदार पुरम के राजकीय बाल गृह पहुंची, तो वहां तीन सगे भाई -बहन राहुल 7 वर्ष, देव 5 वर्ष व सिमरन 3 वर्ष मिले। साथ ही जानकारी हुई कि इनका 10 वर्षीय बड़ा भाई ऋषभ रोशनाबाद बाल गृह में है। पिता का नाम विक्रम व मां का नाम सीमा है। बच्चों ने बताया कि वह डामडीम के निवासी हैं और हरिद्वार में मां से बिछड़ गए थे।
टीम ने पता लगाया कि डामडीम, वेस्ट बंगाल के जिला जलपाईगुड़ी के थाना माल बाजार अंतर्गत हैं। थाने के एसएचओ सुजीत लामा से ऑपरेशन इस्माइल टीम टिहरी गढ़वाल ने संपर्क किया और बच्चों के मामा राज तिरकी से बात हुई। जिन्होंने वीडियो कॉल पर बच्चों की पहचान लिया, मगर माली हालत खराब होने के कारण बच्चों को लेने आने में असमर्थता जताई। तब आपरेशन स्माइल टीम ने आपस में पैसे एकत्र कर उनके आने-जाने के खर्च की भी व्यवस्था की और को बच्चों को सीडब्लूयूसी से काउंसलिंग के उपरान्त देहरादून पहुंचे उनके मामा के सुपुर्द किया। बच्चों के मामा ने उत्तराखंड पुलिस के इस नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।