पंजाब के दो युवक व गेस्ट हाउस संचालिका समेत चार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पंजाब के दो युवक व गेस्ट हाउस संचालिका समेत चार गिरफ्तार


हरिद्वार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। दरगाह पिरान कलियर क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में यात्रियों व बाहरी व्यक्तियों के साथ मारपीट एवं झगड़े के आरोप में पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालिका सहित चार को हिरासत में लिया है। सभी का शांति भंग में चालान किया है।

उप निरीक्षक एकता ममगाई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सूरज पुत्र अश्वनी कुमार निवासी जनक नगर थाना डिवीजन नंबर पांच जालंधर पंजाब, उपेंद्र सैनी पुत्र राकेश कुमार सैनी निवासी जालंधर पंजाब, आसिफ पुत्र रियाज निवासी किलकिली साहब बस्ती कलियर व गेस्ट हाउस संचालिका महिला शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story