प्रतिबंधित लकड़ी के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

प्रतिबंधित लकड़ी के साथ चार आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
प्रतिबंधित लकड़ी के साथ चार आरोपित गिरफ्तार


-घनसाली के जंगलों से काटी गई लकड़ी, सहारनपुर बेचने ले जा रहे थे आरोपित

नई टिहरी, 02 मार्च (हि.स.)। थाना नरेंद्र नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित काजल की लकड़ी के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से बरामद लकड़ी की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस टीम ने आरोपितों को वन विभाग के हवाले कर दिया है।

थानाध्यक्ष नरेंद्र नगर गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जाजल चौकी पर चलाये गये चेकिंग अभियान में पुलिस टीम ने एक पिकअप वाहन को पूछताछ के लिए रोका। टीम को वाहन से प्रतिबंधित काजल की लकड़ी के 101 गुट के बरामद हुए। जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है। थानाध्यक्ष ने बताया कि टीम ने कृष्ण पुत्र सिधं शाही, निवासी गंगी घनसाली, दिल बहादुर पुत्र मान सिंह निवासी गोठी नेपाल, राजेंद्र बहादुर निवासी, लंकाराज शाही निवासी नेपाल को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों ने बताया कि वह गंगी घनसाली के जंगलों से लकड़ी काटकर सहारनपुर उत्तरप्रदेश बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपितों को मय वाहन व बरामद माल के साथ वन विभाग की टीम को सौंप दिया। पुलिस टीम में एसआई नवल किशोर गुप्ता, हेका राकेश छावड़ी, विवेक कुमार आदि शामिल रहे।

वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि प्रतिबंधित लकड़ी को अवैध तरीके से कटान व परिवहन करना एवं राज्य के बाहर अवैध रूप से विक्रय करने के मामले में आरोपितों को न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story