एनएच पर भारी-भरकम मशीन के चलने से हिली घरों की बुनियादें, लोग आक्रोशित
नैनीताल, 16 दिसंबर (हि.स.)। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकों जैसी चेन युक्त भारी भरकम मशीन चलाए जाने से आसपास के घरों के साथ घरों की बुनियाद तक हिलने का आरोप लगाया गया है।
बताया गया है कि इस दौरान घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। व्यापारियों ने हाइवे पर प्रतिबंधित मशीन दौड़ाएं जाने पर रोष जताया। गरमपानी से आगे छड़ा बाजार क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि यह मार्ग चौड़ीकरण के कार्यों के कारण पहले से ही बदहाल है। इस पर आज यहां चेन लगी भारी भरकम मशीन दौड़ाई गयी। इससे उनके मकान हिल गए। मशीन के चलने की आवाज सुन लोग घरों से बाहर निकल आए।
व्यापारी नेता दीवान सिंह ने आरोप लगाया कि बार-बार इस खस्ताहाल मार्ग पर यह भारी-भरकम प्रतिबंधित मशीन बाजार में दौड़ाई जा रही है। इससे हाइवे को भी नुकसान पहुंच रहा है। बावजूद एनएच के अधिकारी सुध नहीं ले रहे।
व्यापारी नेता हीरा सिंह बिष्ट, संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, चंदन सिंह आदि ने चेतावनी दी कि यदि इसे रोका न गया तो एनएच प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार मशीन को नियमानुसार ट्राले में लाया व ले जाया जाता है। अगर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।