वेंडिंग जोन के उद्घाटन के 4 महीने बाद लगे शिलापट्ट
हरिद्वार, 08 जनवरी (हि.स.)। शहरी आजीविका संरक्षण के तहत उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार हरिद्वार नगर निगम के विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन के शिलापट्ट लगाए जाने के बाद लघु व्यापारी उत्साहित हैं। इन वेंडिंग जोन का उद्घाटन शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 4 महीने पहले किया था।
लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया कि चंडी चौराहा मार्ग और महिला पिक वेंडिंग जोन रोड़ी बेलवाला में नगर आयुक्त वरुण चौधरी के आदेश पर उद्घाटन व लोकार्पण की शिलापट्ट लगा दिए गए हैं। इससे उत्साहित स्थानीय लाभार्थी लघु व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर सरकार का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा एक लंबे संघर्ष की बदौलत आज पूरे प्रदेश में स्थानीय नगर निगम, नगर निकायों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर 2023 को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा इन वेंडिंग जोन का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया था लेकिन शिलापट्ट नहीं लगाई गई थी।
संजय चोपड़ा ने कहा अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मुलाकात कर उत्तरी हरिद्वार के पंत दीप पार्किंग, सप्त ऋषि, भारत माता मार्ग, पावन धाम के सामने सर्वानंद घाट, खड़खड़ी, भीमगोडा इत्यादि क्षेत्रों के वेंडिंग जोन शीघ्र बनाने की मांग की ताकि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को रोजगार मिल सके। इस अवसर पर सैकड़ों लाभार्थी लघु व्यापारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।