श्री बद्रीनाथ धाम के पूर्व रावल विष्णु नम्बूदरी का निधन

WhatsApp Channel Join Now
श्री बद्रीनाथ धाम के पूर्व रावल विष्णु नम्बूदरी का निधन


जोशीमठ, 25 जुलाई (हि.स.)। श्री बद्रीनाथ धाम के पूर्व रावल विष्णु नम्बूदरी का 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन का समाचार मिलते ही बद्रीनाथ व जोशीमठ में स्थानीय तीर्थ पुरोहितों एवं बद्रीनाथ धाम से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

विष्णु नम्बूदरी वर्ष 1994 से 2001 तक श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल पद पर आसीन रहे। इस दौरान बद्रीनाथ धाम में जैन मंदिर निर्माण के विरोध में आंदोलन में उनकी प्रमुख भूमिका रही थी।

पूर्व रावल विष्णु नम्बूदरी के निधन पर श्री बद्रीनाथ धाम के निवर्तमान धर्मधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, ब्रह्माकपाल तीर्थ पुरोहित एवं जैन मंदिर आंदोलन के प्रमुख ऋषि प्रसाद सती, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू डाडी सहित पंडा समाज, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत व स्थानीय समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

पूर्व धर्मधिकारी आचार्य उनियाल ने कहा कि विष्णु नम्बूदरी के संघर्ष के बदौलत बद्रीनाथ धाम में अन्य दूसरा मंदिर बनने पर रोक लग सकी। उन्होंने मंदिर निर्माण रोकने व जैन मूर्ति स्थापित किए जाने के विरोध में आत्मदाह तक की चेतावनी दे डाली था, जिसके कारण जैन मूर्ति लामबगड़ से ही वापस हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रकाश कपरुवाण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story