भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि


नैनीताल, 16 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल मंडल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने अटल जी की शिक्षाओं और उनकी सोच को प्रेरणादायक मानते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की शपथ ली।

राज्य अतिथि गृह के सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व दायित्वधारी शांति मेहरा ने अटल बिहारी वाजपेयी के नैनीताल आगमन के दौरान उनसे हुई मुलाकात के संस्मरण साझा किए।

कार्यक्रम में पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरविंद पडियार, डॉ. महेंद्र राणा, राजेश्वर सरीन, अभिराम पंत समेत अन्य प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। आयोजन में मोहित साह, कविता गंगोला, दीपिका बिनवाल, कलावती असवाल, मारुति नंदन साह, विक्रम रावत, गजाला कमाल, कैलाश रौतेला, आशीष बजाज, प्रेम सागर, लाल सिंह बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, आशु उपाध्याय, संतोष साह, शैलेन्द्र बिष्ट, भगवत रावत, सलमान जाफरी, राजेश्वर सरीन, पंकज साह और कुणाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story