पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने राजभवन स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने राजभवन स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने राजभवन स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना


पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने राजभवन स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना


देहरादून, 02 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने मंगलवार को राजभवन स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश वासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति और राज्यपाल ने राजभवन स्थित राजलक्ष्मी गौशाला में गायों को रोटी खिलाई।

भ्रमण के दौरान पूर्व राष्ट्रपति और राज्यपाल ने हनी प्रोसेसिंग (शहद निकालने की प्रक्रिया) का अवलोकन किया। राजभवन में एपिस मेलिफेरा प्रजाति की मधुमक्खियां रखी गई हैं। प्रथम चरण में 12 बक्सों से 63 किलोग्राम शहद प्राप्त हुआ। यह बॉक्स पुष्प प्रदर्शनी के दौरान राजभवन में लगाए गए थे।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मौन पालन को भी ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, यहां के शहद की एक अलग पहचान है। शहद के आर्थिक लाभ के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी है।

इस अवसर पर उन्होंने हनी वैक्स बने उत्पादों का भी अवलोकन किया। इस दौरान प्रथम महिला गुरमीत कौर, उद्यान अधिकारी राजभवन दीपक पुरोहित,अजय सैनी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story