पूर्व विधायकों को भी राजकीय सम्मान मिले : मदन कौशिक
देहरादून, 05 फरवरी (हि.स.)। भाजपा विधायक मदन कौशिक ने दिवंगत विधायकों को राजकीय सम्मान दिए जाने की मांग की है। सदन में संसदीय कार्यमंत्री से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व विधायकों का दिवंगत होने पर राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाए। अभी तक वर्तमान विधायकों का ही आकस्मिक निधन पर राजकीय सम्मान होता है। यह बात मदन कौशिक ने निधन निदेश के दौरान विधायक और पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि देते हुए कही।
विधान मंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में भाजपा विधान मंडल दल की बैठक में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्या, प्रदेश महामंत्री संगठन, भाजपा अजेय कुमार एवं विधायकगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।