पूर्व आईआईटीयंस ने किया पतंजलि का भ्रमण

पूर्व आईआईटीयंस ने किया पतंजलि का भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now


पूर्व आईआईटीयंस ने किया पतंजलि का भ्रमण


हरिद्वार,03 दिसम्बर (हि.स.)। आईआईटी रुड़की से स्नातक हुए 1983 बैच के 81 विद्वान अधिकारियों का दल रविवार को पतंजलि योगपीठ पहुंचा, जहां उन्होंने पतंजलि हर्बल गार्डन सहित विभिन्न सेवा प्रकल्पों का भ्रमण किया और आचार्य बालकृष्ण के साथ विविध विषयों पर चर्चा की।

आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि में सभी मूर्धन्य विद्वानों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षण कार्य के अतिरिक्त पतंजलि द्वारा विविध क्षेत्रों में संचालित सेवा कार्यों में आप सब सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि वेदों में ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास- ये चार आश्रम बताए गए हैं। आप सभी वानप्रस्थी हैं, इसलिए अब आपको समाज की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर इंजीनियर एन.के. यादव, यूएसए से डॉ. विवेक वर्मा, ऑस्ट्रेलिया से इंजीनियर विपिन गैंधार, संयुक्त राज्य अमेरिका से इंजीनियर हिमांशु, कनाडा से इंजीनियर राजेश वत्स, आईआईटीआर से प्रोफेसर सतीश चंद्र, प्रोफेसर एस.के. सिंघल, प्रोफेसर एम.के. सिंघल, दिल्ली से इंजीनियर आनंद प्रकाश सहित सम्पूर्ण भारत के विभिन्न प्रांतों से पधारे 81 विद्वानों और अधिकारियों ने पतंजलि योगपीठ के विविध सेवा प्रकल्पों का भ्रमण किया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story