पूर्व न्यायधीश ने वर्षों बाद पुरानी यादें की ताजा
-अधिवक्ताओं ने उन्हें चेन्नई बेंच के ज्यूडिशियल मेम्बर बनने की दी बधाई
देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। हाई कोर्ट के पूर्व न्यायधीश शरद कुमार शर्मा उत्तराखंड हाईकोर्ट पधारें। इस पर उन्हें अधिवक्ताओं ने बधाई देने के साथ ही उन्हें कैंटीन में चाय पर आमंत्रित कर उनका स्वागत किया। शर्मा ने कैंटीन में अधिवक्ताओं के साथ चाय की ली चुस्कियां लेते हुए उन्होंने पुराने दिनों की याद ताजा की।
हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं ने पूर्व न्यायधीश शरद कुमार शर्मा की ओर से 19 फरवरी को नेशनल कंपनी लॉ अपीलियेट ट्राइब्यूनल (एनसीएलएटी) के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी।
इस मौके पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजेंद्र डोभाल, डीएस पाटनी, गोपाल नारायण, आरपी नौटियाल, केके तिवारी, बीएम पिंगल, अमर मूर्ति शुक्ला, आनंद सिंह मेर, रोहित गौड, विनोद जोशी, भुवनेश जोशी आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/लता नेगी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।