डीआरडीए के पूर्व अधिशासी अभियंता ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

डीआरडीए के पूर्व अधिशासी अभियंता ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
WhatsApp Channel Join Now
डीआरडीए के पूर्व अधिशासी अभियंता ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता


नैनीताल, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) से सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता अक्षय चौधरी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य और भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने उन्हें भाजपा का पटका पहना कर भाजपा की सदस्यता दिलायी।

इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कार्यों से प्रभावित होकर वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी इस चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने और पुनः देश में मोदी सरकार बनाने में अपना योगदान देने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story