पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने डीएम से मुलाकात कर शिक्षकाें की कमी दूर करने की मांग की

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने डीएम से मुलाकात कर शिक्षकाें की कमी दूर करने की मांग की


चम्पावत, 10 अगस्त (हि.स.)। रीठा साहिब क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा ने शनिवार काे जिलाधिकारी नवनीत पांडे से मुलाकात कर क्षेत्र के इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की चल रही कमी के बारे में जानकारी दी और इस समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन साैंपा।

भोला बोहरा ने बताया कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चौड़ा मेहता, राजकीय इण्टर कालेज मछियाड़, राजकीय इण्टर कालेज बिनवाल गांव, राजकीय इण्टर कालेज रमक, राजकीय इण्टर कालेज भिगराड़ा, राजकीय इण्टर कालेज बालातड़ी और राजकीय इण्टर कालेज टांण में लंबे समय से शिक्षकों की कमी बनी हुई है जिससे छात्राें की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

भोला बोहरा ने बताया कि जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यालय में बुलाकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने लधियाघाटी क्षेत्र के सभी इण्टर कालेजों में जल्दी से जल्दी ही शिक्षकों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने देने के दाैरान सामाजिक कार्यकर्ता नवीन रसीला भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story