जल संरक्षण गतिविधियों के लिए शिप्रा नदी के किनारे सेक्टर वार टीमों का गठन

WhatsApp Channel Join Now

नैनीताल, 11 जून (हि.स.)। जनपद में जल संरक्षण अभियान-2024 पखवाड़ा मनाया जाना है। इसके तहत जनपद में भवाली से कैंची धाम की ओर बहने वाली शिप्रा नदी के तट पर अवस्थित स्थलों में पौधरोपण के लिए गड्ढों, चाल-खाल व कन्टूर ट्रेंचों का निर्माण, जल स्रोतों का उपचार तथा अन्य जल संरक्षण गतिविधियों हेतु सेक्टर वार नोडल अधिकारियों के साथ टीमों का गठन किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि चाय बागान श्यामखेत से रामगढ तिराहे तक मुख्य कृषि अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। इसी तरह रामगढ़ तिराहे से भवाली चौराहे तक मुख्य उद्यान अधिकारी, रामगढ़ तिराहे से घोडाखाल रोड तक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, रामगढ़ रोड तिराहे से मुख्य बाजार भवाली तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य बाजार भवाली से शमशान घाट तक मुख्य शिक्षा अधिकारी, मल्ला निगलाट से कैंची मन्दिर तक जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भवाली, कैचीधाम मन्दिर से पाडली पुल तक जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिचाई नैनीताल, पाडली पुल से घूना पुल तक जिला पर्यटन अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लघु सिचाई नैनीताल, घूना पुल से रामगढ़ जल विद्युत परियोजना तक अधिशासी अभियंता जलसंस्थान नैनीताल, रामगढ़ जल विद्युत परियोजना से फ्राग प्वाइंट तक अधिशासी अभियंता पेयजल भीमताल तथा फ्राग प्वाइंट से छड़ा खैरना पुल तक अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग नैनीताल को नोडल अधिकारी नामित किया है। इनके साथ संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता, वार्ड सदस्य, पटवारी सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ, पर्यावरण मित्र, युवक मंगल दल, आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री तथा नगर एवं ग्रामवासियों को सदस्य बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story