देहरादून के समस्त महाविद्यालय की छात्रसंघ इकाई का गठन
देहरादून, 23 फरवरी (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ की ओर से महानगर के समस्त महाविद्यालय की छात्रसंघ इकाई का गठन किया गया है। इसमें डीएवी से पुनीत राज, डीबीएस से आदर्श सामंत, एमकेपी से प्राची एवं एसजीआरआर से काजल थापा को कॉलेज इकाई अध्यक्ष तो शिखा आर्य को छात्रा प्रमुख नियुक्त किया गया।
डीएवी इकाई में नीलाक्षी, अतुल पंवार, हिमांशु घाघट, महेश उपाध्यक्ष, अभिषेक, विवेक, सौरभ महासचिव, सक्षम, सिमरन सचिव व डीबीएस इकाई में देवाशीष, अरुणा उपाध्यक्ष, राहुल ठाकुर, गीता महासचिव, राहुल कुमार, विजयलक्ष्मी, पालक, सूर्य सचिव एवं एमकेपी इकाई में शैली, वैशाली उपाध्यक्ष, मीनाक्षी महासचिव, प्रीति, अकानांश, श्रुति, नेहा सचिव तो एसजीआरआर इकाई में मो. करीम उपाध्यक्ष, कारण राय, असजद, अल्फिश महासचिव, रहनुमा सचिव बनाए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।