भारतीय धार्मिक एकता परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन
हरिद्वार, 10 फरवरी (हि.स.)। भारतीय धार्मिक एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पांडे ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए राजेंद्र जजेड़ी को प्रदेश अध्यक्ष, पूरन प्रसाद भद्री को प्रदेश उपाध्यक्ष, मनीष शर्मा को प्रदेश संगठन सचिव, सरोजिनी बिष्ट को महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष, रजनीश कुमार को युवा विंग का प्रदेश अध्यक्ष व राहुल कुमार झा को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है।
प्रेसक्लब में आयोजित वार्ता के दौरान पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए मुकेश पांडे ने कहा कि पूजा पद्धति तो भिन्न-भिन्न हो सकती है। लेकिन भारत में रहने वाले सभी धर्मावलंबियों हिन्दू, जैन बौद्ध या सिख सभी की सोच समझ संस्कृति एक जैसी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पांडे ने संगठन के उद्देश्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड में उनका मुख्य लक्ष्य हरिद्वार सहित धार्मिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करना, गंगा संरक्षण पर ध्यान आकर्षित करना तथा जो लोग अपना नाम और धर्म छुपा कर गंगा किनारे व्यवसाय कर रहे हैं। उनका सत्यापन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर की पौड़ी व अन्य प्रमुख घाटों के आसपास खाने-पीने की सैकड़ो दुकान व ठेले हैं। जिन पर काम करने वालों की पहचान स्पष्ट नहीं है। ज्यादातर लोगों के पास फूड लाइसेंस भी नहीं है। ऐसे सभी लोगों का वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए। जिससे सनातन सभ्यता के साथ कोई भी खिलवाड़ ना हो सके।
इस अवसर पर महामंत्री दीपक काठियान, उपाध्यक्ष सचिन चपराना, मंजीत रावत, अजय कौशिक आदि सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।