भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए प्रशासनिक समन्वय समिति का किया गठन
देहरादून, 09 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून निकाय चुनाव के लिए प्रशासनिक समन्वय समिति का गठन किया है। यह समिति पार्टी की ओर से संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का काम करेगी और विधायक गण अपनी-अपनी विधानसभा के समिति के सदस्य रहेंगे।
समिति में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, महानगर महामंत्री बिजेंद्र थपलियाल , महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।