अप्रैल माह की शुरुआत में ही धधकने लगे जंगल

अप्रैल माह की शुरुआत में ही धधकने लगे जंगल
WhatsApp Channel Join Now
अप्रैल माह की शुरुआत में ही धधकने लगे जंगल


नैनीताल, 5 अप्रैल (हि.स.)। वन विभाग की ओर से वनाग्नि को रोकने के लिए ‘कंट्रोल बर्निंग’ बेहद सीमित नजर आ रही है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के निकट खुर्पाताल-रूसी बाइपास क्षेत्र में और हल्द्वानी रोड पर दोगांव-भेड़िया पखांण क्षेत्र के सामने बलौट के पास के जंगल में बड़ी आग लगी हुई नजर आयी।

उक्त दोनों जगह व खासकर बलौट के पास के जंगल से आग बहुत तेजी से धधकती रही और इसका धुआं आसमान तक उठता नजर आया। यहां भेड़िया पखांण क्षेत्र के नीचे का जंगल भी पहले ही आग से जल चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story